Team India's Young batting sensation Shubman Gill got his first test call-up for upcoming test series against South Africa at home. Shubman gill has been performing consistently in domestic circuit. The 2018 under-19 World Cup star made his international debut against New Zealand. Shubman Gill was player of the tournament in U19 World Cup, scoring 372 runs in 5 innings including 1 century and 3 half century.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरिज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. 15 खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में शुभमन गिल को पहली बार मौका मिला है. जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. रोहित शर्मा पर भरोसा जताते हुए चयनकर्ता ने उन्हें एक बार फिर से टेस्ट टीम में जगह दी है. लेकिन, जो खिलाड़ी चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है, वो शुभमन गिल है. 20 साल के इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. शुभमन गिल का घरेलू क्रिकेट से भारतीय टीम का सफर यादगार रहा है.
#Shubmangill , #Indiantestteam, #Rohitsharma